मुज़फ्फरनगर | मायदा टाइम्स
(शुजा ज़ैदी, संपादक)_
ऐतिहासिक गांव सोरम में आर्य समाज मंदिर में मुजफ्फरनगर लोकसभा के टिकट के संबंध में एक पंचायत हुई जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। पंचायत में मुजफ्फरनगर लोकसभा से टिकट के प्रबल दावेदार यशपाल बालियान ने ग्रामवासियों का अभिनंदन करते हुए ग्रामवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा में मुजफ्फरनगर लोकसभा से टिकट परिवर्तित होने की संभावना है और वह टिकट की प्रबल दावेदारी में है। सोरम गांव का निवासी होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं अपनी दावेदारी के संबंध में अपनी बातें गांव के सम्मुख रखूं। उन्होंने कहा सोरम गांव पश्चिम उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक गांव है जिसमें आज भी सर्व खाप पंचायत के मुख्यालय चौपाल पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं।प्राचीन काल से मुगलो तथा अंग्रेजी शासन में अनेकों क्रांतिकारी और सामाजिक न्याय से जुड़े निर्णय यहां लिए गए। जब यह लगभग 25000 की आबादी वाला यह गांव एक मत के साथ खड़ा हो जाता है तो उसका असर न केवल बालियान खाप तक अपितु पश्चिम क्षेत्र में दूर तक जाता है।
पंचायत में मास्टर सुरेंद्र भगत जी ने कहा कि यह गांव का सौभाग्य है कि यदि भारतीय जनता पार्टी जैसी मजबूत राजनीतिक पार्टी का लोकसभा चुनाव में हमारे गांव का टिकट होता है तो इसको हम ईश्वरीय कार्य के रूप में लेंगे और महापुरुषों और संतों की इस सोरम गांव की धरती से भारतीय जनता पार्टी को मुजफ्फरनगर लोकसभा रिकार्ड मतों से जिताने का काम करेंगे।
चौधरी सतबीर सेक्रेटरी ने कहा की हमारा गांव ऐतिहासिक गांव है और जिसको सब आदर्श के रूप में देखते हैं लेकिन आज तक इस गांव में विधायक या सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है यदि ऐसा होता है तो यहां की एकजुटता, भाईचारे और निर्णयों का पूरे क्षेत्र में असर दिखाई देगा और गांव के लिए यह बहुत ही फक्र की बात होगी।
पंचायत में रविंद्र कुमार सेवानिवृत दरोगा ने बोलते हुए कहा की उन्होंने दिल्ली में दिल्ली पुलिस में लंबी सेवा की है इस दौरान उनका गांव में भी आना-जाना रहा उन्होंने सामाजिक परिवेश और भाई यशपाल बालियान के व्यक्तित्व और विचारों को बहुत ही नजदीक से देखा है ऐसे व्यक्ति को लोकसभा का टिकट मिलना न केवल इस गांव के लिए बल्कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात होगी।
मास्टर ओमपाल कश्यप ने कहा कि गांव का टिकट होने पर 36 बिरादरी जात पात और पार्टी भूलकर यशपाल बालियान को वोट देगी और पूरे क्षेत्र में घूम घूम कर उनको जिताने का कार्य करेगी। भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक धर्मवीर सिंह ने कहा कि मेरे लिए यह ऐतिहासिक क्षण होगा की भाई यशपाल बालियान को टिकट मिलने पर पूरा गांव एकजुट होकर पूरे क्षेत्र में काम करता दिखाई देगा और स्वाभाविक रूप से 2024 में भाजपा की 2014 वाले चुनाव जैसी जीत होगी।
ज्ञातव है कि मुजफ्फरनगर राजनीतिक रूप से क्रांतिकारी जिले के रूम में जाना जाता है। सोरम मुजफ्फरनगर का ऐतिहासिक गांव है और कोई भी सामाजिक अथवा अन्य प्रकार की रुकावटें पैदा होने पर आसपास का क्षेत्र सोरम की ओर देखता है कि सोरम से क्या निर्णय होता है ऐसे में इस गांव से पहली बार इतनी मजबूती के साथ लोकसभा में उम्मीदवारी होना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अच्छी खबर कहीं जा सकती है जो निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की चुनौती का सामना कर आसानी से बड़ी जीत में बदल सकती है। सरकारी अधिकारी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले यशपाल बालियान भाजपा के वरिष्ठ और जुझारू नेता के रूप में जाने जाते हैं जो अपने अच्छे व्यवहार के साथ लोगों की समस्याओं में उनके साथ खड़े दिखाई देते है और समाधान भी कराते हैं।
पंचायत में मुख्य रूप से चौधरी वीरपाल सिंह, सतबीर सिंह सेक्रेटरी, ओमपाल सिंह, मास्टर सुरेंद्र भगत , अमित सरपंच, देशपाल, मांगेराम, जगपाल सिंह, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, मास्टर सुरेंद्र, मास्टर ओमपाल कश्यप, एडवोकेट इकराम चौधरी, बबलू कुमार, सतपाल सिंह, मास्टर सुनील कुमार, रविंद्र कुमार दरोगा, आदेश कुमार जगमेहर सिंह, सुनील कुमार, ब्रह्मपाल, जोगिंदर कुमार, करणवीर, मास्टर मुशर्रफ, प्रमोद कुमार, धर्मवीर सिंह, प्रवेश कुमार, संदीप कुमार, गगन आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।