मुज़फ्फरनगर: नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते दो आरोपी किए गिरफ्तार
रिपोर्ट: शुजा ज़ैदी

मुज़फ्फरनगर: थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा 02 शातिर सटोरियों की घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा आदि, पेन 1750 -रुपये सहित गिरफ्तारी की गई।

किदवईनगर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्तगण-1.खुर्शीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मु0नगर हाल पता खेर स्वीट मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर व 2. मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद खुर्शीद निवासी उपरोक्त को ए-2 जैड रोड शाहिद नेता के खाली प्लाट मे घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद 1750/-रुपये बरामद हुए। अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
Comments