मुज़फ्फरनगर: जनपद में आज 5864 लोगों का टीकाकरण किया गया-MAAYDA TIMES


 

मुजफ्फरनगर |मायदा टाइम्स


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज कोविड-19 टीकाकरण के लिए 55 केंद्र बनाए गए थे जिसके लिए 5500 लाभार्थियों को टीकाकरण करने के लिए लक्ष्य रखा गया था उन्होंने बताया कि आज जनपद में 5864 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया जोकि लक्ष्य के सापेक्ष 107% रहा। उन्होंने बताया कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 5383 लोगों को  प्रथम डोज लगाई गई तथा 481 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

Comments